सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज - पहली जिल्द.djvu/१०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
( ४ )

सिंधी, कलकत्ता, और विक्टोरिया मेमोरियल, कलकत्ता के ट्रस्टियों और उसके सेक्रेटरी और क्यूरेटर मिस्टर परसी ब्राउन का अनुग्रहीत है।

इस दूसरे हिन्दी संस्करण के साथ साथ पुस्तक का गुजराती अनुवाद श्री चतुर्भुज वि० जलाणी गोंदिया ( सी० पी० ) की ओर से श्री दक्षिणा मूर्ति प्रकाशन मन्दिर, भावनगर, काठियावाड़ से प्रकाशित हो रहा है। उर्दू तरजुमा लेखक के मित्र डाक्टर सय्यद मोहम्मद नज़ीर अली साहब ज़ैदी, इलाहाबाद, ने अत्यन्त परिश्रम और लगन के साथ पूरा कर लिया है, जो छपने को दे दिया गया है।

३०-९-३०


सुन्दरलाल