सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज - पहली जिल्द.djvu/२८३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

दूसरा अध्याय सिराजुद्दौला सन् १७०७ ई० में सम्राट औरंगजेब को मृत्यु हुई। मुगल साम्राज्य का बल और विस्तार उस समय अपनी परा- नघाब नलीवर्दी वदा काष्ठा पर था, किन्तु साम्राज्य के नाश के बीच बोए जा चुके थे। औरंगजेब के बाद ही दिल्ली के शाही दबार का दबदबा घटना शुरू हो गया। चारों ओर छोटी छोटी बादशाहत साम्राज्य से टूट टूट कर अलग होने लगी और अलग अलग सूचों के सूबेदार नाम मात्र को साम्राज्य के अधीन रहे, किन्तु वास्तव में अपने अपने विशाल राज्यों के स्वच्छंद शासक बन गए। ___ नवाब अलीचर्दी खां मुगल सम्राट के अधीन बंगाल, विहार और उड़ीसा तीन प्रांतों का सूबेदार था। मराठों की शक्ति बढ़ रही थी,