यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
दसवाँ अध्याय सर जॉन मैकफरसन वारन हेस्टिंग्स के बाद कलकत्ते की कौन्सिल का प्रमुख सदस्य सर जॉन मैक्फरसन अस्थायी तौर पर कम्पनी नवाब मोहम्मदअली के भारतीय इलाकों का गवरनर जनरल नियुक्त को इंगलिस्तान के हुआ। मैक्फरसन के समय में कोई खास भेंट लिखने योग्य घटना नहीं हुई; किन्तु उसका चरित्र खासा मनोरञ्जक था। मैकफरसन सबसे पहले सन् १७६७ में किसी जहाज़ का बख़्शी ( पेमास्टर ) नियुक्त होकर हिन्दोस्तान आया। वह ख़ासा पढ़ा लिखा और चलता पुर्जा था। इस पुस्तक के पहले अध्याय में आ चुका है कि करनाटक की गद्दी के ऊपर अंगरेजो,फ्रांसीसियों और निजाम ने अलग अलग हक़दारों का पक्ष लेकर काफ़ी लड़ाइयाँ