पृष्ठ:भारत में इस्लाम.djvu/२५३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

२४४ चन्द के धन और अंगरेजों के वादों ने मिलकर, नवाब के दरबार को बेई- मान बना डाला। इसके बाद अंगरेज़ों ने अपनी सैनिक-शक्ति बढ़ानी और क़िलेबन्दी शुरू कर दी। दीवानी के अधिकार वे प्रथम ही ले चुके थे। अलीवर्दीखाँ अंगरेज़ों के इस सङ्गठन को ध्यान से देख रहा था, पर वह कुछ कर न सका और उसका देहान्त हो गया।