२८४ करना पसन्द करता था। साथ ही अंगरेज़ों के अत्याचार से प्रजा की रक्षा करने की सदा चेष्टा करता था। जब उसने देखा कि अंगरेज़ बिना महसूल अन्धाधुन्ध व्यापार करके देश को चौपट कर रहे हैं, किसी तरह नहीं मानते, तो उसने अपनी लाखों की हानि की परवा न करके महसूल का महकमा ही उठा दिया; प्रत्येक को बिना महसूल व्यापार करने का अधिकार दे दिया । अंगरेज़ों ने नवाब के इस न्याय और उदार कार्य का तीव्र विरोध किया। पर कासिम ने उसकी कुछ परवा न की। अंगरेज़ क़ासिम को भी गद्दी से उतारने का प्रबन्ध करने लगे, पर मीरजाफ़र की तरह क़ासिम अंगरेजों का गधा न था। उसने सन्धि की शर्तों का पालन न होते देखकर अपनी तैयारी शुरू करदी । पहिले तो वह अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से उठाकर मुंगेर ले गया, और सेना को सज्जित करने लगा-साथ-ही अवध के नवाब शुजाउदौला से सहायता के लिए पत्र-व्यवहार करने लगा। इतने ही में अंगरेज़ों ने चुपचाप पटने पर धावा कर दिया। पहले तो नवाबी सेना एकाएक हमले से घबराकर भाग गई, पीछे उसने आक्रमण कर नगर को वापिस ले लिया। बहुत-से अंगरेज़ कैद होगये। बदमाश एलिस भी कैद हुआ। नवाब ने जब पटने पर एकाएक आक्रमण होने के समाचार सुने, तो उसने अंगरेज़ों की सब कोठियों पर अधिकार करके, वहाँ के अंग- रेजों को कैद करके मुंगेर भेजने का हुक्म दे दिया। अंगरेजों ने चिढ़कर कलकत्त में आप-ही-आप मीरजाफ़र को फिर नवाब बना दिया। इसके पीछे मुर्शिदाबाद सेना भेज दी गई । मुर्शिदाबाद को यद्यपि मीरक़ासिम ने काफ़ी सुरक्षित कर रखा था, फिर भी विश्वास- घाती, नीच और स्वार्थी सेनापतियों के कारण नवाबी सेना की हार हुई। नवाब के दो-चार वीर सेनापति अन्त तक लड़कर धराशायी हुए। अन्त में उदयालन का मुख्य युद्ध हुआ। पलासी में गधा मीरजाफ़र था । यहाँ यिश्वासघाती गुरगन सेनापति था। नवाब की ५० हजार की सेना यहाँ उसके आधीन थी। उस पर अंगरेजों के सिर्फ़ ५ हजार सैनिकों ने ही विजय प्राप्त करली! धीरे-धीरे नवाब के सभी नगरों पर अंगरेज़ों का अधिकार
पृष्ठ:भारत में इस्लाम.djvu/२९३
दिखावट