पृष्ठ:भूगोल.djvu/१५६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

अङ्क १.५] नरसिंहगढ़ १५५ जनसंख्या २०,३१२ और सालाना आय ७०,५०० राज्य में कोल और मिल की जातियां हैं। यह रुपया है । डोरका मेवास में ३ गज्य हैं जिनका जातियां खेती करती हैं किन्तु चार महीने से अधिक क्षेत्रफल ५ वर्गमील, जनसंख्या ४,५७६ और सालाना यह लोग खेतो का गल्ला नहीं चला सकते । साल के आय १६,५०० रुपया है। शेष दिन यह लोग जङ्गली फल, लाह, गोंद, शहद एजेन्सी में लड़कों के पढ़ने के लिये स्कूल, और और मोम पर निर्वाह करते हैं। लाइब्रेरियाँ हैं । कई एक औषधालय भी हैं।

सरगना राज्य और डांग राज्य सरगना राज्य नासिक जिले की सीमा पर स्थित भीलों के हैं और एक कोकानी राज्य है। इनमें है। डांग गज्य सदयादिरिस और सूरत प्रान्त के कदना भेडखा, सुरगना और छाभबेगाड़ा खास खास बीच स्थित हैं। इनमें कुल १४ राज्य हैं। १३ राज्य गज्य है। XXXX नरसिंहगढ़ नरसिंहगढ़ का राज्य सेन्ट्रल इडिण्या में भोपाल द्वारा होलकर को देता है। राज्य को १२०० ०० एजेन्सी के आधीन है । इस राज्य का क्षेत्रफल सिंधिया से और ५,१०० रुर देवास राज्य से ७३४ वर्गमील और जनसंख्या १,१४,००० है। राज्य मिलता है। यह सभी लेन देन के कार्य ब्रिटिश की सालाना आय ७,४२,००० ० है। सरकार के एजेन्ट द्वारा होते हैं । अजब सिंह के पुत्र परसराम थे । १६६० ई० में वह अपने पिता की मृत्यु के पश्चात् रानगढ़ के रावत राजा उमत राजपूत कहलाते हैं। और उन्हें ११ के मन्त्री हुये । १६८१ में परस राम ने रावत को बाय तोपों की सलामी दो जाती है। राज्य की सेना में किया कि वह राज्य को दो भागों में बाँट दें। इस १० तोप, २४ तोप चलाने वाले,९८ सवार, ६२५ पैदल प्रकार नरसिंहगढ़ एक अलग राज्य स्थापित हुआ सिपाही हैं। यहां के वर्तमान शासक हिज हाईनेस गज्य १८,२७,५०० रु० सालाना भेंट ब्रिटिश सरकार राजा विक्रम सिंह हैं।