५७ अङ्क १-४] राजपूताना ' यहां के राजा चौहान राजपूत हैं। यह बूंदी राज- आमदनी ५० लाख रुपया है। यहां की फौज में वंश के सम्बन्धी हैं । १६२५ ई० में यह राज्य बूंदी १५,००० सिपाही हैं । यहां के महाराज को १७ तोपों से अलग हो गया। इस राज्य का क्षेत्रफल ५६८४ की सलामी दी जाती है । वर्ग मील है। इस की जनसंख्या ६,८६,००० और लवा यह राजपूताने का एक अलग राज्य है। यह यहां के ठाकुर कछवाहे राजपूत हैं । लवा का क्षेत्र- पहले जैपुर के अधीन था। फिर कुछ दिनों तक यह फल १८ वर्ग मील और जन संख्या ३,००० है टोंक के अधीन रहा । १८६७ में टोंक के नवाब ने लवा. इस राज्य की सालाना आमदनी ३०,००० रुपया है। के ठाकुर को मार डाला । तब से यह अलग होगया । यहां के वर्तमान नरेश बंसप्रदीपसिंह (बालक) हैं ।
दान्ता दान्ता राज्य बम्बई प्रान्त में स्थित है। इस राज्य पौंड ईदर राज्य को और ५० पौंड पालपुर राज्य में ७८ गाँव हैं। यह राज्य पहाड़ तथा बनों से घिरा को कर देता है। हुआ है । इस राज्य का क्षेत्रफल ३४७ वर्गमील और जनसंख्या २६,१७२ है। राज्य की सालाना आय "राज्य के अन्दर अम्बा भवानी का मन्दिर है २,०२,९४७ है। यहां को मुख्य उपज गेहूँ, जौ, चना, जहाँ पर देश के प्रत्येक भाग से यात्री दर्शन के लिये ज्वार, बाजरा और ईख है। आते हैं। यहां अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर और यहाँ के शासक पामार राजपूत हैं और राना नवम्बर के महीने में मेला होता है। देवी जी के कहलाते हैं। यह राज्य ३२७ पौंड बड़ौदा को, ५१ मन्दिर से राज्य को काफी आय होती है ।