पृष्ठ:भूषणग्रंथावली.djvu/२८०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

[ ५ ] [७] अकबरी दयार पहला भाग अनुवादक-श्रोयुक्त बाबू रामचंद्र वर्मा उर्दू, फारसी आदि के सुप्रसिद्ध विद्वान् स्वर्गीय शम्सुल उल्मा मौलाना मुहम्मद हुसेन साहव आजाद कृत दरवारे अकबरी नामक ग्रंथ का यह अनुवाद अभी हाल में छपकर तैयार हुआ है । इसमें बादशाह अकबर की पूरी जीवनी बहुत विस्तार के साथ दी गई है और बतलाया गया है कि उसने कैसे कैसे युद्ध किए, अपने राज्य की किस प्रकार व्यवस्था की, उसका धार्मिक विश्वास कैसा था और उसमें समय समय पर क्या परिवर्तन हुए, उसके समय में देश की राजनीतिक, सामाजिक और साम्पत्तिक अवस्था कैसी थी, उसके दरबार का वैभव कैसा था, आदि आदि । साथ ही अकवर के अमीरों और दरबारियों आदि का भी इसमें पूरा पूरा वर्णन दिया गया है। पृष्ठ-संख्या चार सौ से ऊपर; मू० २॥) देवीप्रसाद ऐतिहासिक पुस्तकमाला .(१) चीनी यात्री फाहियान का यात्रा विवरण । ___ अनुवादक-श्रीयुक्त बाबू जगन्मोहन वर्मा चीनी भाषा के मूल ग्रंथ के आधार पर यह ग्रंथ लिखा गया है। गांधार, तक्षशिला, पंजाब, मथुरा, श्रावस्ती, कपिल-