पृष्ठ:मतिराम-ग्रंथावली.djvu/४०१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

३९७ ललितललाम परमुख अधिक अँधेरी करिबे कौं फैली, जस की उजेरी तेरी जग के पसार मैं। राव भावसिंह सत्रुसाल के सपूत यह, . अदभुत बात 'मतिराम' के बिचार मैं ; .. आय के मरत अरि चाहत अमर भयो, महाबीर तेरी खग्ग-धार गंगधार मैं ॥ २३५ ।। ___ • प्रथम अधिक-लक्षण जहाँ बड़े आधार से बरनत बढ़ि आधेय । कहत सुकबिजन अधिक तहँ जिनकी बुद्धि अजेय ॥२३६ ।। उदाहरण जिनके अतुल बिलोकिए, पानिप पारावार । उमड़ि चलत नित दृगनि भरि, तो मुखरूप अपार ॥ ३३७ ।। . द्वितीय अधिक-लक्षण जहाँ बड़े आधेय तें बरनत बढ़ि आधार । तहाँ अधिक औरौ कहत कबिजन बुद्धि अपार ।। २३८ ॥ _उदाहरण जाके कोस भीतर भवन करतार ऐसो, _जाके नभिकुंड मैं कमल बिकसत है ; कहै 'मतिराम' सब थावर जंगम जग, जाकी दिग्ध उदर-दरी में दरसत है। १ परसुख, २ अमेय । छं० नं० २३५ परमुख शत्रुमुख । परमुख अधिक अँधेरी शत्रुओं के मुख पर स्याही दौड़ जाती है अर्थात् वे निस्तेज हो जाते हैं। खग्ग- धार-खङ्गधार=तलवार की धार । छं० नं० २३९ दिग्ध उदर-दरी- दीर्घ उदर=भारी पेट ।