सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:मतिराम-ग्रंथावली.djvu/५०७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

संपादन-सामग्री

मतिराम के ग्रंथों की जिन प्रतियों के आधार पर ग्रंथावली का संपादन किया गया है, उनका परिचय इस प्रकार है:-

(१)

  1. रसराज (हस्त-लिखित) श्रीवजराज-पुस्तकालय, गधौली, सीतापुर लिपि-काल सं० १९००
  2. रसराज (मुद्रित) लाइट-छापाखाना, काशी । मुद्रण-काल संवत् १९२५
  3. रसराज (मुद्रित) नवलकिशोर-प्रेस, लखनऊ
  4. रसराज (मुद्रित) लल्मीवेंकटेश्वर-प्रेस, बंबई
  5. रसराज (मुद्रित) भारतजीवन-प्रेस, काशी
  6. रसराज (मुद्रित) राजस्थान यंत्रालय, अजमेरे

(२)

१. ललितललाम (हस्त-लिखित) श्रीव्रजराज-पुस्तकालय, गधौली, सीतापुर २. ललितललाम (हस्त-लिखित) श्रीशिवदुलारे द्विवेदी द्वारा प्राप्त प्रति ३. ललितललाम (मुद्रित) भारतजीवन-प्रेस, काशी

(३)

१. मतिराम-सतसई (हस्तलिखित) श्रीशिवदुलारे द्विवेदी द्वारा प्राप्त पूर्ण प्रति

२. मतिराम-सतसई (हस्त-लिखित) पंडित भवानीशंकर याज्ञिक द्वारा प्राप्त खंडित प्रति

इनके अतिरिक्त 'फूल-मंजरी' के दोहों तथा मतिरामजी के कई