पृष्ठ:मतिराम-ग्रंथावली.djvu/८६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
८२
मतिराम-ग्रंथावली


नहीं, तो उस चंपक-वर्णवाली नायिका के मृदु हास्य को जाकर देखिए । श्रीकृष्णजी के श्यामल कोमलांग के साथ एक सफ़ेद फूलों की माला झूल रही है । बेचारी का रंग बदरंग हो गया है। उस पर श्यामता छा गई। पर वह देखिए कि राधिकाजी ने ज़रा-सा मुस्किरा दिया। हार की सारी श्यामता न-जाने कहाँ गई। वह फिर सफ़ेद-का-सफ़ेद दिखलाई पड़ रहा है। मृदु मुस्कान का कैसा रमणीय प्रभाव है ! इस मृदु मुस्कान का पान श्रीकृष्ण भगवान् के नेत्र दिन-रात किया करते हैं, फिर भी बेचारों की पिपासा-शांति नहीं होती। यह मंद मुस्किराहट कंदर्प के अजेय दर्प का प्रकट रूप है । शरच्चंद्र की चाँदनी इसका सामना कैसे कर सकती है ? प्रभात-काल के विकसित अरविंद इसे देखकर लज्जित हो जाते हैं। इसके थोड़े-से प्रभाव से मोहिनी- सी पड़ जाती है। प्रेमिकाएँ अपने प्रेमी को बहुमूल्य हीरों की भेंट देने के वादे का स्मरण कराने के लिये थोड़ा-सा मुस्किरा दिया करती हैं । मुस्किराहट और हीरे के समान उज्ज्वल आभा का स्मरण करके तुरंत प्रेमी को अपने वादे याद आ जाते हैं। कलह-रूप वर्षाकाल में जब अश्रु-बूंदों की झड़ी लग जाती है, तो यह मृदु हास्य भी हंस के समान न-जाने कहाँ चला जाता है। कैसा अपूर्व मृदु हास्य है ! क्या सरस्वती देवी का श्वेत उत्तरीय हिल रहा है ? क्या यह कामदेव का धवलित यशःपुंज है ? सुवासित सुमनों का पराग तो नहीं बिखर गया ? श्रीराधिकाजी की नथ में पड़े हुए गजमुक्ताओं की आभा का विस्तार तो नहीं ? मूर्तिमान् हो करके हृदयोल्लास तो नहीं निकल रहा है ! श्रीकृष्णचंद्र के नेत्रों को शीतल करने के लिये यह कर्पूर- चूर्ण तो नहीं फेका गया है ? अनोखे मृदु हास्य, तूने कैसे-कैसे संदेह उत्पन्न कर दिए हैं-

"बानी को बसन कैधौं बात के बिलास डोल,

कैधों मुख - चंद चारु चंद्रिका-प्रकास है ?