पृष्ठ:मध्य हिंदी-व्याकरण.djvu/१४६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

( १४१ ) विशेषण के समान विशेष्य के लिंग, वचन और कारक के अनुसार बदलते हैं; जैसे, ऐसे मनुष्य को, ऐसे लड़के, ऐसी लड़की, ऐसी लड़कियाँ। ____२८२-आकारांत गुणवाचक विशेषण विशेष्य के लिंग, वचन और कारक के अनुसार बदलते हैं। इनमें जो रूपांतर होते हैं, वही संबंध-कारक की विभक्ति “का” में होते हैं। आकारांत विशेषणों में विकार होने के नियम ये हैं- (१) पुल्लिंग विशेष्य बहुवचनों में हो अथवा विभत्त्यंत वा संबंध-सूचकांत हो, विशेपण कं अंत्य "आ" के स्थान में "ए" होता है; जैसे, छोटे लड़के, ऊँचे घर में, बड़े लड़के समेत । - (२) स्त्रीलिंग विशेष्य के साथ विशेषण के अंत्य "आ" के स्थान में "ई" होती है; जैसे, छोटी लड़की, छोटी लड़की ने, छोटी लड़की को। (क) कई एक प्राकारांत संख्यावाचक विशेषणों में भी विकार होता है; जैसे, आधी रोटी, पहला लड़का, दूसरी पुस्तक । ___२८३-आकारांत क्रिया-विशेषण और संबंध-सूचक ( जो अर्थ में प्राय: विशेषण के समान हैं) आकारांत विशेषणों के समान विकृत होते हैं; जैसे, सती ऐसी नारी; तालाब का जैसा रूप; सिंह के से गुण; मुझे जाड़ा सा लगता है। जो जितने बड़े हैं, उनकी ईर्षा उतनी ही बड़ी है। वे उनसे इतने हिल गये थे। फा. १०