यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
तीसरा भाग. वाक्य-विन्यास पहला परिच्छेद वाक्य-रचना पहला अध्याय प्रस्तावना ३७७--वाक्य में शब्दों का परस्पर ठीक ठीक संबंध जानने .. के लिए उनका एक दूसरे से अन्वय, एक दूसरे पर उनका अधिकार और उनका क्रम जानने की आवश्यकता होती है। (क) दो शब्दों में लिंग, वचन, पुरुष, कारक अथवा काल की जो समानता रहती है, उसे अन्वय कहते हैं; जैसे, छोटा लड़का रोताः है। इस वाक्य में "छोटा" शब्द का "लड़का" शब्द से लिंग और वचन का अन्वय है; और "रोता है' शब्द "लड़का" शब्द से लिंगा. बचन और पुरुष में अन्वित है। (ख) अधिकार उस संबंध को कहते हैं जिसके कारण किसी एक शब्द के प्रयोग से दूसरी संज्ञा या सर्वनाम किसी विशेष कारक में साता है; जैसे, लड़का बंदर से डरता है । इस वाक्य में डरना क्रिया के योग से "बंदर" शब्द अपादान कारक में श्राया है। ..