पृष्ठ:महावीरप्रसाद द्विवेदी रचनावली खंड 4.djvu/१२१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

लार्ड कर्जन-लार्ड मिण्टो / 117 विलायती मन्त्रिमण्डल ने अनुमान कर लिया था कि शायद लार्ड कर्जन इस्तेफ़ा दे दें। इस कारण लार्ड मिण्टो, सुनते हैं, पहले ही से हिन्दुस्तान आने के लिए तैयार कर रक्खे गये थे। आप लार्ड होकर वीर पुरुष है । आपको जंगी काम और जंगी महकमे का बहुत कुछ अनुभव है। आपने लड़ाई के मैदान में भी बहादुरी दिखलाई है और 6 वर्ष तक कनाडा की गवर्नर जनरली भी बड़ी योग्यता मे की है । आप जंगीलाट लाई किचनर के काम काज को अच्छी तरह समझ सकेंगे। इमीलिए हिन्दुस्तान की गवर्नर जनरली पर आपकी योजना हुई है। लाई मिण्टो का खिताब अर्ल है । आप पुराने लाई मिण्टो की चौथी पीढी मे है । आपका पूरा नाम है गिल्बर्ट जान इलियट अर्ल आफ़ मिण्टो । इम समय आपकी उमर कुछ कम 60 वर्ष की है । आप ट्रिनिटी कालेज के बी०ए० है । आपको लिखने पढ़ने से भी बहुत शौक़ है । आपके छोटे भाई 'एडिनबग रेव्यू' नामक प्रसिद्ध मासिक पत्र के सम्पादक हैं । उममें, और कभी कभी और पत्रों में भी, लार्ड मिण्टो भी लेख दिया करते है। लार्ड मिण्टो 1867 ईसवी में 'स्काट गार्ड्स' नामक सेना में भरती हुए । उममें आप तीन वर्ष तक रहे । फिर आप 'रिजर्व' में चले आये। 1879 ईमवी में आप अफ़ग़ानिस्तान की लड़ाई में शामिल थे। 1881 में आप अफरीका के केप कालोनी मे लाई राम के प्राइवेट सेक्रेटरी थे। उस समय वहाँ भी लड़ाई जारी थी। 1882 में आप अपनी तरफ मे मिश्र की लड़ाई में गये थे और वहाँ घायल हुए थे । जिम समय कनाडा में लाई लैंसडौन गवर्नर जनरल थे, उस समय, 1883 से 85 तक, आप उनके युद्ध मन्त्री थे। 1898 में लार्ड मिण्टो कनाडा के गवर्नर जनरल हए । इस पद पर आप गत वर्ष तक रहे । आपके शासन से कनाडा वाले बहु तप्रसन्न रहे । आपने वहाँ कई एक काम प्रजा के हित के किए । चलते समय आपका बड़ा सम्मान हुआ । आपको मछली मारने और शिकार खेलने का बड़ा शौक है। लड़कपन में आप दौड़ते भी खूब थे और घुड़दौड़ मे भी शामिल होते थे। एक बार दौड़ने में आपके चोट भी आ गई थी। आपका महल बहुत अच्छा और खूब मजा हुआ है । आप ही के वक्त में युवराज प्रिंस आफ़. वेल्म कनाडा पधारे थे। आपने प्रिस के आदरातिथ्य का बहुत अच्छा प्रबन्ध किया था । आप ही के समय में यहाँ भी युवराज का आगमन होगा। आपकी लेडी माहिया ने युवगज के आदर-मत्कार के सम्बन्ध मे कनाडा मे आपकी बडी महायता की थी। लेडी मिण्टो मो, मुनते है, प्रजा के सुख दुःख का खूब खयाल है । कनाडा में कुछ जगहें ऐगी थी जहाँ बीमागे के दवा पानी का कोई प्रबन्ध न था । लेडी मिण्टो ने चन्दा करके वहाँ अस्पताल बनवा दिए और बीमारों की सेवा शुश्रूपा का भी प्रवन्ध कर दिगा । लेडी माढा मोटिग नापका अँगरेजी वेल 'बर्फ से जमी हुई नदियो बर) अच्छा खेलती हैं। कनाडा की गवर्नरी को छोड़कर लार्ड मिण्टो का सम्बन्ध आज तक जंगी कामों मे ही रहा है । लार्ड हार्डिंग के बाद आप ही एक ऐसे गवर्नर जनरल यहाँ आते हैं जो जंगी काम पर रहे हों । लार्ड किचनर भी जंगी; लार्ड मिण्टो भी जंगी । कुशलमस्तु । [अक्टूबर, 1905 को 'सरस्वती' में प्रकाशित । असंकलित।]