पृष्ठ:मानसरोवर भाग 4.djvu/१३६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

प्रेम का उदय भोंदू पसीने मे तर, लकड़ी का एक गट्ठा सिर पर लिये श्राया और उसे ज़मीन पर पटककर बटी के सामने खड़ा हो गया, मानो पूछ रहा हो-क्या अभी तेरा मिज़ाज ठीक नहीं हुआ ? सध्या हो गई थी, फिर भी लू चलती थी और श्राकाश पर गर्द छाई हुई थी। प्रकृति रक्त-शून्य देह की भौति शिथिल हो रही थी भोंदू प्रातःकाल घर से निकला था। दोपहरी उसने एक पेड की छाह में काटी थी । समझा था-इस तपस्या से देवीजी का मुंह सीधा हो जायगा; लेकिन पाकर देखा, तो वह अब भी कोर-भवन में थी। भोंदू ने बातचीत छेड़ने के इरादे से कहा--लो एक लोटा पानी दे दे, बड़ी प्यास लगी है । मर गया सारे दिन । बाजार में जाऊँगा, तो तीन आने से बेसी न मिलेगे । दो-चार साडे मिल जाते, तो मेहनत सुफल हो जाती। बटी ने सिरफी के अदर बैठे बैठे कहा -धरम भी लूटोगे और पैसे भी । मुँह धो रखो। भोदू ने भँवे सिकोडकर कहा [--या धरम-धरम बकती है। धरम करना हँसी खेल नहीं है । धरम वह करता है, जिसे भगवान ने माना हो । हम क्या खाकर धरम करेगे । भर पेट चबेना तो मिलता नहीं, धरम करेंगे। बटी ने अपना वार ओछा पडते देखकर चोट पर चोट की---संसार मे कुछ ऐसे महात्मा भी हैं, जो अपना पेट चाहे न भर सके, पर पडोसियों को नेवता देते फिरते हैं , नहीं सारे दिन बन-बन लकडी न तोडते फिरते । ऐसे धरमात्मा लोगों को मेहरिया रखने की क्यों सूझती है, यही मेरी समझ में नहीं पाता । घरम की गाड़ी क्या अकेले नहीं खींचते बनती ? भोंदू इस चोट से तिलमिला गया। उसकी जिरहदार नसे तन गई । माथे पर बल पड़ गये। इस अवला का मुंह वह एक डपट में बद कर सकता था , पर डाँट-डपट उसने न सीखी थी। जिसके पराक्रम की सारे