यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
सवा सेर गेहूँ २०१ शकर ने विप्रजी के यहाँ २० वर्ष तक गुलामी करने के बाद इस दुस्सार ससार से प्रस्थान किया। १९०) अभी तक उसके सिर पर सवार थे। प डितजी ने उस गरीब को ईश्वर के दरबार में कष्ट देना उचित न समझा, इतने अन्यायी, इतने निर्दय न थे । उसके जवान बेटे की गरदन पकड़ी । आज तक वह विप्रजी के यहाँ काम करता है। उसका उद्धार कब होगा, होगा भी या नहीं, ईश्वर ही जाने । पाठक । इस वृत्तांत को कपोल-कल्पित न समझिए। यह सत्य घटना है। ऐसे शकरो और ऐसे विप्रों से दुनिया खाली नहीं है । -