श्राभूपण
१५३
.
चुगा रही थी। उसे सुरेश नेपाल से उसी के वास्ते लाये थे । इतने में सुरेश
आकर ऑगन में बैठ गये।
शीतला ने पूछा-कहाँ से आते हो भैया ?
सुरेश [-गया था ज़रा थाने । कुछ पता नहीं चला। रंगून में पहले कुछ
पता मिला था। बाद को मालूम हुआ कि वह कोई और श्रादमी है। क्या
करूँ ? इनाम और बढ़ा हूँ?
शीतला-तुम्हारे पास रुपये बढे हैं, फूको । उनकी इच्छा होगी, तो श्राप
ही श्रावेंगे।
सुरेश-एक बात पूछू, बतायोगी ? किस बात पर तुमसे रूठे थे ?
शीतला-कुछ नहीं, मैंने यही कहा कि मुझे गहने बनवा दो। कहने लगे,
मेरे पास है क्या ? मैंने कहा (लजाकर ), तो व्याह क्यों किया ? वस, वातों ही
बातों में तकरार हो गई।
इतने में शीतला की सास या गयी । सुरेश ने शीतला की माँ और भाइयों
को उनके घर पहुंचा दिया था, इसलिए यहाँ अब शान्ति थी। सास ने
बहू
की
बात सुन ली थी। कर्कश स्वर से बोली-बेटा, तुमसे क्या परदा है। यह
महारानी देखने ही को गुलाब का फूल हैं, अन्दर सब काँटे हैं। यह अपने वनाव-
सिंगार के आगे विमल की बात ही न पूछती थीं। बेचारा इस पर जान देता
या ; पर इसका मुँह हो न सीघा होता था। प्रेम तो इसे छू नहीं गया । अन्त
को उसे देश से निकालकर इसने दम लिया।
शीतला ने रुष्ट होकर कहा-स्या वही अनोग्वे धन कमाने घर से निकले
ई १ देश-विदेश जाना मदों का काम ही है ।
सुरेश-यूरोप में तो धनभोग के सिवा स्त्री-पुरुप में कोई सम्बन्ध ही नहीं
होता | वहन ने योरप में जन्म लिया होता, तो हीरे-जवाहिर से जगमगाती
होती । शीतला, अब तुम ईश्वर से यही कहना कि सुन्दरता देते हो, तो योरप
में जन्म दो।
शीतला ने व्यथित होकर कहा--जिनके भाग्य में लिखा है, वे यही सोने से
लदी हुई हैं। मेरी भाँति सभी के करम थोदे ही फूट गगे हैं !
सुरेशसिंह को ऐसा जान पड़ा कि शीतला की मुखकान्ति मलिन हो गयी
>
पृष्ठ:मानसरोवर भाग 6.djvu/१३८
Jump to navigation
Jump to search
यह पृष्ठ शोधित नही है
