पृष्ठ:मेरी प्रिय कहानियाँ.djvu/५५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

शुन्छाच रण से प्राप्त की है, वह तुम्हारे समस्त दुःखों को प्रानन्द में परिवर्तित कर देगी। यशोधरा ने धैर्य धारण कर मन के वेग को रोका । अब वह समझ गई कि यह महापुत्व मेरा पति नहीं, जगत् का महान् धर्मगुरु है। उसने हढ़ता से कहा-हे स्वामी ! पिता की सम्पत्ति पर पुत्र का अधिकार होता है। यह आपका पुत्र है। आपके पास चार खजाने है, उन्हें मैंने नहीं देखा; पर आप उन्हें अपने पुत्र को प्रदान करें। इतना कहकर उसने सप्तवीय बालक को चरणों में डाल दिया। बुद्ध ने कहा-तुम्हारा मातृत्व धन्य है। तुम्हारे पुत्र को मैं ऐसा द्रव्य न दूगा जो नाशवान् हो और जो उसे शोक और चिन्ता में डाले । मैं उसे चारों सत्य का भेद समझाऊंगा, यदि उसमें उन्हें धारण की योग्यता हुई। बालक ने कहा-हे पिता ! मैं योग्य बनूंगा। 'वत्स ! तुम्हारा कल्याण हो! तुम मेरे साथ प्रायो।' बालक को अग्रसर कर बुद्ध लौट गए । गोपा अपने उस एक मात्र हृदयधन को भी गंवाकर ठगी-सी खड़ी रह गई। एशिया के महासाम्राज्य उस वुद्ध के सत्य-कर्म के सम्मुख भुके और वह महान् धर्मात्मा पृथ्वी पर सदा के लिए अमर गया।