पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/१७१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
सत्याग्रह आंदोलन


अस्त्र है और अपनी सिद्धि के लिये आवश्यकता पड़नेपर यह बल प्रयोग की भी मीमांसा करता है अर्थात् निष्क्रिय प्रतिरोधक सिद्धान्तमें सर्वथा शान्ति' धारण किये रहनेकी मीमांसा नहीं हैं, आवश्यकता पड़नेपर बलप्रयोग किया जा सकता हे । पा सत्याग्रह बलवानोंका अस्त्र है और इसको स्वीकार करनेवाले को किसी भी अवस्थामें बलप्रयोगकी दीक्षा नहीं है, अर्थात् सत्याग्रही सदा शान्त रहेगा और किसी भी अवस्थामें बल- प्रयोगसे काम न लेगा ।

सत्याग्रह शब्दको मैंने ही जन्म दिया है। इसका पहले पहल प्रयोग दक्षिण अफ्रिकामें उस युद्धका नाम प्रगट करनेके लिये किया था जिसे वहांके निवासी भारतवासी प्रोयः आठ वर्षों से चला रहे थे। उस समय निष्क्रिय प्रतिरोधका युद्ध संयुक्तराज्य, इङ्गालेण्ड और दक्षिण अफ्रिकामें चल रहा था। उस निष्क्रिय प्रतिरोधके युद्धसे भारतीयोंके इस युद्ध का भेद दिखलानेके लिये ही मैंने इस शब्दका प्रयोग किया था ।

इसका शाब्दिक अर्थ है सचाई पर डटे रहना, इस लिये इसे सत्यमार्ग या सत्यबल कह सकते है। मैंने इसका नाम प्रेमबल या आत्मबल भी रखा है। जिस समय इस अस्त्रका प्रचार मैंने पहले.पहल किया था उसी समय मुझे स्पष्ट हो गया था कि सत्यबलकी सफलता केवल इतनेसे हो नही हो सकती कि सत्याग्रही सदा इस बातको चेष्टा करता रहे कि वह अपने शत्रु पर अस्त्र प्रहार नहीं करता, उसके साथ ज्यादती नहीं