पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/२६६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१०५
सत्याग्रह सप्ताह

१३वीं अप्रेल

अमुक स्थान के नागरिकों की यह सभा दुःख और वेदना के साथ स्वीकार करती है कि अतिशय उत्तेजित किये जाने पर साधारण जनता ने उपद्रव में ज्यादती किया इसलिये उनकी निन्दा करनी चाहिये । पर जनरल डायर का जालियांवाला बाग में निहत्था और बेगुनाहों को हत्या वर्वताका सबसे निकृष्ट नमूना है । इसलिये यह सभा पूर्ण आशा करती है कि भारत सरकार और ब्रिटिश सरकार तुरत ऐसी कोई कार्रवाई करें जिससे इस तरह को असभ्य घटनायें फिर कभी दोहराई न जायं और आशा करती है कि राष्ट्रीय महासभा की सब कमेटी ने जिन बातों की शिफारि में की हैं उन्हें पूरी तरह से स्विकार करेगी ।