पृष्ठ:यंग इण्डिया.djvu/४२१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२६५
प्रश्नोंका प्रश्न

मानोंके इतर जो जातियां हैं उनकी रक्षाका वे पूर्ण वचन देंगे। मुसलमानोंके धर्मक्षेत्रोंपर सुलतानका पूर्ण अधिकार रहे और जज़ीरतुल अरबपर भी सुलतानका पूर्ण अधिकार रहे अर्थात्अ रबपर सुलतानका पूर्ण अधिकार रहे और यदि अरबके लोग इच्छा करें तो सुलतानके अधीन उन्हें होम रूल दे दिया जाय । ब्रिटिश प्रधान मन्त्री मिस्टर लायड जार्जने इसका बचन दिया था और भारत के भूतपूर्व बड़े लाट मिस्टर हार्डिञ्जको भी यही आशा थी। यदि इस तरहके दूढ़ विश्वास न दिलाये गये होते नो अपने ही पैरोंमें मुसलमान अपने ही हाथोंसे कुल्हाडी न मारे होते। तुर्को को अपने राज्यसे वश्चित करनेके लिये युद्ध करने न गये होते। अरेबिया परसे खलीफाके अधिकारको उठा देनेफे माने हैं खिलाफतको जड़मूलसे नष्ट कर देना।

नीति और उदारता यही कहता है कि उचित शर्तों और वचनोंपर तुर्कीको वह सब प्रदेश दे देना चाहिये जो युद्धके पहले उसके अधिकारमें थे और उसको दण्ड देनेका बहाना करके उसकी सम्पत्तिमेसे कुछ भी ले लेना उदण्डता और उच्छु-अलता है। मित्रराष्ट्र तथा इङ्गलैडको इस विजयके अवसर-पर पूर्ण न्यायसे काम लेना चाहिये। तुर्कोको शक्तिहीन कर देना केवल अन्याय ही नहीं होगा बल्कि अपने बचनको भङ्ग करना होगा, और वादाओंको तोड़कर विश्वासघात करना होगा। मेरी यह आन्तरिक इच्छा है कि बड़े लाट मिस्टर चेम्सफोर्ड अपने पूर्ववर्ती बड़े लाट मिस्टर हार्डिङ्गका पूर्णतया