पृष्ठ:रसज्ञ रञ्जन.djvu/३५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२--कवि बनने के लिए सापेक्ष साधन
३५
 

एक विरहणी अशोक को देख कर कहती है-तुम खूब फूल रहे हो, लताएँ तुम पर बेतरह छाई हुई है, कलियो के गुच्छे सब कहीं लटक रहे हैं, भ्रमर के समूह जहाँ-तहाँ गुरुजार कर रहे है। परन्तु मुझ तुम्हारा यह आडम्बर पसन्द नही। इसे हटाओ। 'मेरा प्रियतम मेरे पास नही। अतएव मेरे प्राण कण्ठगत होरहे है।

इस उक्ति मे कोई विशेषता नही-इसमे कोई चमत्कार नही अतएव इसे काव्य की पदवी नहीं मिल सकती। अब एक चमत्कार-पूर्ण उक्ति सुनिए। कोई वियोगी रक्ताशोक को देख कर कहता है.-नवीन पत्तो से तुम रक्त (लाल) हो रहे हो, प्रियतमा के प्रशसनीय गुणो से मैं भी रक्त (अनुरक्त) हूँ। तम पर शिली- , मुख (भ्रमर ) आ रहे है, मेरे ऊपर भी मनसिज के धनुष से छूटे हुए शिलीमुख (वाण) आ रहे है। कान्ता के चरणो का स्पर्श तुम्हारे आनन्द को बढ़ाता है। उसके स्पर्श से मुझे भी परमानन्द होता है । अतएव हमारी तुम्हारी दोनो की अवस्था में ,ज्ञपूरी-पूरी समता है । भेद यदि कुछ है तो इतना ही कि तुम अशोक हो और मैं संशोक -। इस उक्ति में सशोक शब्द रखने से विशेष चमत्कार आ गया। उसने 'अनमोल रत्न' का काम किया। यह चमत्कार किसी पिङ्गल-पाठ का प्रसाद नहीं और न किसी काव्याङ्ग-विवेचन ग्रन्थ के नियम-परिपालन ही का फल है।

उस दिन हम एक महायात्रा में कुछ लोगो के साथ गङ्गा तट तक गये थे। यात्री की मृत्यु पञ्चक मे हुई थी। शव चिता पर रक्खा गया। अग्नि-संस्कार के समय एक लकडी खिसकी इससे शव का सिर हिल गया। इस पर एक आदमी बोला-लकड़ी खिसकने से सिर हिल गया। यह सुनकर दूसरा बोल उठा-नहीं, नहीं, अमुक चाचा सिर हिलाकर मना कर रहे है कि .अग्नि-संस्कार न करो, हम धनिष्ठा-पञ्चक में मरे हैं। यह उक्ति