पृष्ठ:राजसिंह.djvu/२००

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

दृश्य] पाँचवाँ अंक १८५ किये अपने वे खोये हुए परगने दखल कर लिये जिन्हें बादशाह शाहजहाँ ने जब्त कर लिया था। महाराज अरिसिंह-वे परगने हमारे थे। बादशाह ने अन्याय से उन्हें जब्त किया था। राणा-प्रसिद्ध है कि आलमगीर देवमन्दिर ढहाने में अपने सब पूर्ववर्ती बादशाहों से बाजी ले गया है। वह बाद- शाह पीछे है पहिले कट्टर धर्मान्ध मुल्ला है। जब वह गुजरात का सूबेदार था तब उसने अहमदाबाद का चिन्तामणि का मन्दिर गिरवाकर उसके स्थान पर मस्जिद बनवाई थी, और भी गुजरात के कई मन्दिर ढहवा दिये थे। अभी कुछ दिन प्रथम उसने राज्यभर के सब पुराने मन्दिरों को तोड़ डालने और पाठ- शालाओं को बन्द कर देने का हुक्म दिया है और धर्म सम्बन्धी पठन पाठन रोक दिया है। काठियावाड़ के सोमनाथ, काशी के विश्वनाथ, मथुरा के केशवराय के प्रसिद्ध मन्दिरों को विध्वंस करके वहाँ मस्जिद बनवा दी है। उसने राज्यभर के मन्दिरों और धर्म स्थानों को नष्ट करने को एक महकमा कायम किया है और अब तक हजारों मन्दिर विध्वंस कर चुका है। जब उसने गोवर्धन के वल्लभ सम्प्रदाय के द्वारिकाधीश के मन्दिर पर शनिदृष्टि की तो गोस्वामियों ने मेवाड़ की शरण ली और कांकरोली में उसकी स्थापना की