पृष्ठ:राष्ट्रीयता और समाजवाद.djvu/२३१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

२१८ राष्ट्रीयता और समाजवाद हम बहुत दिनोंसे जंगलकी काँटोभरी राहपर चलते रहे है । यह विल्कुल स्पष्ट है कि अाजकी स्थितिमे राजनीति जीवित नहीं रह सकती। इम अप्रिय स्थितिको सुधारनेके लिए क्या वे लोग कुछ करेगे जो ऐसा कर तो सकते है, परन्तु करना नहीं चाहते ? या उनकी आँखोपर पट्टी बंधी है जो वे बदलती हुई हालतोको नहीं देख पाते ? अथवा वे चाहते है कि नियति ही अपना निश्चित पथ ग्रहण करे ? सन् ४२ की क्रान्तिका उद्देश्य अभी पूरा नहीं हुआ आज १५ अगस्त है । आप सोचते होगे कि यह दिवस हम और कांग्रेसी साथ-साथ क्यों नहीं मना रहे हैं । उत्तर स्पष्ट है । अाज हमारा और कांग्रेसका रास्ता अलग-अलग है। ब्रिटिश साम्राज्यवादमे लड़नेमे हम सब नाथ थे। किन्तु काग्रेसने ६ अगस्त सन् १९४२ की प्रतिनाको भुला दिया । इस प्रतिनाका महत्त्व बहुत ज्यादा है । इस प्रतिनामें तीन महत्त्वपूर्ण चीजें है-(१) आजादी, (२) किसान-मजदूर राज और (३) विश्व- वन्धुत्व । किन्तु देशके नये वन रहे विधानमें किमान-मजदूरो अथवा मेहनतकशोंके हाथमें सना जानेकी कोई गुञ्जाइश नही है। राजनीतिक आजादी मिल जानेपर कांग्रेसके नेताोने अपने कामको समाप्त समझ लिया । किन्तु वास्तवमे अभी ४२ का आन्दोलन समाप्त नहीं हुआ है । राजनीतिक आजादी अवश्य मिल गयी है किन्तु नये समाजका निर्माण और आर्थिक विपमताको समाप्त कर समता स्थापित करना अभी शेप है। उपर्युक्त उद्देश्यकी प्राप्तिके लिए सन् ४२ मे भारतकी जनताने महान् वलिदान किये । कुछ समय वाद यह विद्रोह दब गया मालूम पड़ा। वास्तवमें विद्रोह दवा नहीं था, उसपर राख अवश्य पड़ गयी थी। जनता अवसरकी ताकमें थी। नेताओंके जेलसे छूटनेपर यह स्पष्ट हो गया था। गत १५ अगस्तको हमे जो आजादी मिली वह हमारी शक्तिकी वजहसे ही प्राप्त नहीं हुई । उसका एक कारण ब्रिटेनकी शक्तिका क्षीण होना भी था। शक्ति क्षीण होनेके कारण इतने बड़े साम्राज्यपर काबू बनाये रखना उनके लिए कठिन था । अतः उन्होने अपने स्वार्थीको दृष्टिमें रखकर ही समझौता किया । इस समझौतेमें भी उन्होने हमें दुर्वल बनाया । देशका विभाजनकर राष्ट्रीयताका नाश किया और उसे साम्प्रदायिकताकी भट्टीमे झोंक दिया । देश सभी नैतिक मूल्योको भूल गया । वर्तमान युग विज्ञान और विश्वबन्धुत्वका है । इस परिवर्तनशील युगमे हमें नये सामाजिक मूल्य अपनाने होगे । जो देश इन्हें नहीं अपनायेगा उसका पतन निश्चित है। आज स्थिर स्वार्थवाले और पूँजीपति कांग्रेसपर प्रभुत्व बढ़ानेका उपक्रम कर रहे हैं। इसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है । एशियाई देशोंके सम्मेलनके अवसरपर यह १.लखनऊ सोशलिस्टपार्टीक तत्वावधानमे हुई सार्वजनिक सभामे दिये हुए भापण- का सारांश ।