पृष्ठ:राष्ट्रीयता और समाजवाद.djvu/३७१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

राष्ट्रीयता और समाजवाद कार्य करनेका इसे सबसे बड़ा अवसर देखते है । इतिहास प्राज सवकी कड़ी परीक्षा ले रहा है । हमें इतिहासके उस महान् आन्दोलनका साथ देना है जो ग्राजकी सभी परीक्षाओं और सकटोके बावजूद अन्तमें समाजको एक नया संघटन प्रदान करेगा और सार्वभौमिक शान्ति और समृद्धिके युगका लानेवाला सिद्ध होगा। प्रत्येक शिक्षाकेन्द्रको इसी उद्देश्यकी सिद्धिके लिए प्रयत्नशील होना है।