सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:वयं रक्षामः.djvu/२५६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

बड़ी ही उपेक्षा से देखा, पर इसने जो बाण मुझे मारा, उसके वेग से अचेत होकर मैं एक योजन दूर फेंका जाकर अथाह जल में जा गिरा । उसने मुझे मारना ही नहीं चाहा , इसी से मैं मरा नहीं । इससे मेरी आपको यह सीख है कि उस पुरुष से वैर मत बढ़ाइए । उसका पुरुषार्थ तो आप जनकपुर में देख ही चुके हैं । जिसने खर - दूषण जैसे राक्षसों, महारथियों के साथ चौदह सहस्र राक्षस - भटों को मार डाला, उसके विक्रम में अब क्या सन्देह रहा ? सो आप यदि इस पुरुष से वैर बढ़ाएंगे, तो बैठे -ठाले आपत्ति में ही फंसेंगे और अन्त में घोर परिश्रम से पाई प्रतिष्ठा तथा सम्भवतः प्राणों से भी हाथ धो बैठेंगे। रक्षेन्द्र , अब और पराई स्त्री का लोभ न कीजिए। आपके अवरोध में अनगिनत स्त्रियां हैं , उन्हीं पर संतोष कीजिए और राक्षसों की जिसमें श्रीवृद्धि हो तथा राक्षसों की मान- प्रतिष्ठा बढ़े, वही कीजिए। मैं आपका शुभचिन्तक हूं , इससे यह भली सीख दे रहा हूं । " ___ मारीच के ये वचन सुनकर रावण ने क्रुद्ध होकर कहा - “ अरे राक्षसकुल - कलंक, कायर, तू मुझे उस पतित एकाकी बहिष्कृत राम दाशरथि से भयभीत करता है । मैं अवश्य उसकी स्त्री का हरण करूंगा। मैंने तुझसे सम्मति नहीं मांगी - अब तू मेरा सचिव नहीं है । क्या तू इतना भी नहीं समझता कि राजा के पूछने पर ही अपना अभिप्राय प्रकट करना चाहिए ? चतुर राजपुरुष तो वह है जो राजा के सम्मुख सदा अनुकूल, मधुर , उत्तम , हितकारी भाषण करे। राजा की बात को काटकर हितकारी बात भी आक्षेपयुक्त भाषा में कही जाए तो वह राजा को मान्य नहीं होती । क्या तू नहीं जानता कि राजा में अग्नि और भय का - सा तेज रहता है! इसलिए उसमें पराक्रम, साम , भेद, दण्ड और प्रसाद सदा विद्यमान रहते हैं । इसी से सदैव राजा का सम्मान और पूजन करना चाहिए । किन्तु तू यह मन्त्री - धर्म भी भूल गया ! मैं राजा हूं , तेरा अतिथि हूं, यह भी विचार तूने नहीं किया तथा कठोर बात कह गया ! अरे , मैं तुझसे अपने कर्तव्य के गुण -दोष नहीं पूछ रहा, केवल सहायता चाहता हूं । तुझे किस प्रकार मेरी सहायता करनी होगी , वह भी सुन । तू स्वर्ण का मृग बनकर राम के आश्रम में इस प्रकार विचरण कर कि वह स्त्री तुझे देख ले , वह स्वर्ण का विचित्र मृग देख अवश्य कौतूहलवश हो , उस मृग को लाने को अपने पति से कहेगी और जब वह आश्रम से तेरा पीछा करेगा , तब तू उसे दूर ले जाना । बस , मैं अपना काम इसी बीच बना लूंगा। मेरा इतना काम करके तू जहां चाहे चला जाना । मैं तुझे यथेष्ठ पुरस्कार दूंगा । यदि तू मेरी आज्ञा का पालन न करेगा तो मैं अवश्य तेरा वध करूंगा। " रावण के ये क्रोधपूर्ण वचन सुनकर मारीच ने कहा - “ मैं बूढ़ा हुआ और अब तपस्वी का जीवन व्यतीत करता हूं । इन प्रपंचों से भला मेरा क्या सम्बन्ध है ! खेद है कि आपके मन्त्री आपको अच्छी सीख नहीं देते और आपकी बुद्धि भी मोह ने कुंठित कर दी है । इस काम में मेरी तो निश्चय ही मृत्यु है , परन्तु आप यदि सीता का हरण करने में सफल भी हो गए तो न आप बचेंगे , न आपकी लंका। आपकी सारी ही श्री - सम्पदा चली जाएगी । आपकी स्थापित रक्ष- संस्कृति की भी समाप्ति हो जाएगी । परन्तु अब इन बातों से क्या ? आप यह घोर कर्म करने पर तुले ही बैठे हैं तो चलिए, मेरे द्वारा आपका कोई प्रिय कार्य हो तो मैं प्राण देकर भी करूंगा। " मारीच के ये वचन सुन रावण प्रसन्न हो गया । उसने कहा - “ यही उचित है। अब तुम मेरे साथ इस रत्नजटित रथ पर बैठ जाओ। मेरा यह कार्य करने पर तुम स्वच्छन्द हो