सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:विक्रमांकदेवचरितचर्चा.djvu/१२१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
श्री हर्ष

में अवन्तिवर्मा का नाम है, वह सातवां राजा था इस राजा के ही पुत्र ग्रहवर्मा के साथ राज्यश्री का विवाह हुआ था। इन शिलालेखों के आधार पर मौखरि और गुप्त वंशी राजाओं की निम्न लिखित वंशावली तय्यार की जा सकती है।

मौखरि वंश


हरिवर्मा



आदित्यवर्मा ( हर्षगुप्ता के साथ विवाह हुआ )



ईश्वरवा ( उपगुप्ता के साथ विवाह हुआ



ईशानवर्मा



शर्ववर्मा



मुस्थितवर्मा



अवन्तिवर्मा



ग्रहवर्मा ( राज्यश्री से विवाह हुआ)