पृष्ठ:विक्रमांकदेवचरितचर्चा.djvu/१२६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१४
श्री हर्ष


सर आपटेने इस पर से गिनती कर ऐसा परिणाम निकाला है कि इ. स. ५८९ तथा इ. स. ५९० की ज्येष्ठ बद बारह के कृतिका नक्षत्र में उसका जन्म हुआ था। परन्तु इ. स. ५८९ की ज्येष्ठ बदी बारह सूर्यास्त के पश्चात् हुई थी इस लिये हमारे उपयोग की नहीं हैं। इ. स. ५९० की ज्येष्ठ बद बारह सूर्योदय से आरम्भ हुई थी और ४० घड़ी तक रही थी। उसदिन कृतिका नक्षत्र सूर्योदय के चार घण्टे के बादसे आरम्म हुआ था। श्री चिन्तामण वि. वैद्य ने गिन्ती कर हर्षका जन्म दिन रविवार ता. ४ जून इ. स. ५९० निश्चित किया है। बाण के लेख पर से अ. आपटे महाशय ने हर्ष की जन्म कुण्डली निम्न प्रकार तैयार की है।