सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:विदेशी विद्वान.djvu/४४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
३८
विदेशी विद्वान्

में पेश की गई तब थीबो साहब एक बहुत ही प्रसिद्ध और प्रभावशाली पुस्तक प्रकाशक की रीडरों के ख़िलाफ़ राय देने से ज़रा भी न हिचके। कारण यह था कि उनमे अनुचित बातें थी। आपकी न्यायशीलता का यह उत्तम उदाहरण है।

डाक्टर थीबो ने पञ्चसिद्धान्तिका और शङ्कर तथा रामा- नुज-भाष्य-युक्त वेदान्तसूत्रों का, निज सम्पादित, बहुत उत्तम संस्करण प्रकाशित किया है। वराहमिहर पर आपने टिप्प- णियाँ लिखी हैं और मीमांसा तथा ज्योतिष-वेदाङ्ग पर कितने ही निबन्ध लिखे हैं। अपनी मातृभाषा जर्मन में भी आपने बहुत से लेख लिखे हैं। जर्मन होकर भी आप अच्छी अँग- रंज़ी लिखते और बोलते हैं।

आपकी योग्यता से प्रसन्न होकर गवर्नमेट ने आपको सी॰ आई॰ ई॰ की पदवी से विभूषित किया है।*

[ जूलाई १९०६
 



______




“स्टूडेन्ट-वर्ल्ड” से सङ्कलित