पृष्ठ:वैदेही-वनवास.djvu/२६६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२२५
चतुर्दश सर्ग

कृत्रिमता है कपट कुटिलता सहचरी।
मंजुल - मानसता की है अवमानना ।।
सहज - सदाशयता पद - पूजन त्यागकर ।
यह है करती प्रवंचना की अर्चना ॥४९॥

किन्तु देखती हूँ मैं यह बहु - घरों मे।
सदाचरण से अन्यथाचरण है अधिक ।।
कभी कभी सुख - लिप्सादिक से बलित चित ।
सत्प्रवृत्ति - हरिणी का बनता है बधिक ॥५०॥

भव - मंगल - कामना तथा स्थिति - हेतु से।
नर नारी का नियति ने किया है सृजन ।।
हैं अपूर्ण दोनों पर उनको पूर्णता ।
है प्रदान करता दोनों का सम्मिलन ॥५१॥

प्राणी में ही नही, तृणों तक में यही ।
अटल व्यवस्था दिखलाती है स्थापिता ।।
जो वतलाती है विधि - नियम - अवाधता ।
अनुल्लंघनीयता तथा कृतकार्यता ॥५२॥

यदि यथेच्छ आहार - विहार - उपेत हो।
नर नारी जीवन, तो होगी अधिकता -
पशु - प्रवृत्ति की, औ उच्छृखलता बढ़े।
होवेगी दुर्दशा - मर्दिता - मनुजता ॥५३॥

१५