पृष्ठ:वैदेही-वनवास.djvu/९५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
५९
चतुर्थ सर्ग

इन बातों से तो अब उत्तम है। यही।
यदि वनती है वात, स्वयं मैं सब सहूँ ।।
हो प्रियतमा वियोग, प्रिया व्यथिता बने।
तो भी जन-हित देख अविचलित-चित रहूँ ॥२८॥

प्रश्न यही है कहाँ उन्हें मैं भेज दूं।
जहाँ शान्त उनका दुखमय जीवन रहे ।।
जहाँ मिले वह वल जिसके अवलंब से।
मर्मान्तिक बहु - वेदन जाते हैं सहे ॥२९॥

आप कृपा कर क्या बतलायेगे मुझे।
वह शुचि - थल जो सब प्रकार उपयुक्त हो॥
जहाँ बसी हो शान्ति लसी हो दिव्यता।
जो हो भूति - निकेतन भीति - विमुक्त हो ॥३०॥

कभी व्यथित हो कभी वारि हग में भरे।
कभी हृदय के उद्वेगों का कर दमन ।
वाते रघुकुल - रवि की गुरुवर ने सुनी ।
कभी धीर गंभीर नितान्त - अधीर वन ॥३१।।

कभी मलिन - तम मुख - मण्डल था दीखता ।
उर मे वहते थे अशान्ति सोते कभी ।।
कभी संकुचित होता भाल विशाल था ।
युगल - नयन विस्फारित होते थे कभी ॥३२॥