पृष्ठ:संगीत-परिचय भाग १.djvu/६०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
(६३)


स्वतन्त्रता के भीषण रण में।
लख कर जोश बढ़े क्षण क्षण में ।।
काँपे शत्र देख कर मन में।
मिट जाये भय संकट सारा ।।
झण्डा ऊंचा रहे हमारा ।। २


इस झण्डे के नीचे निर्भय,
लिये स्वराज्य हम अविचल निश्चय ।।
बोलो भारत माता की जय,
स्वतन्त्रता हो ध्येय हमारा ।
झण्डा ऊंचा रहे हमारा ॥ ३


आओ प्यारे वीरो आओ,
देश धर्म पर बलि-बलि जाओ।
एक साथ सब मिल कर गावो,
प्यारा भारत देश हमारा ।
झण्डा ऊंचा रहे हमारा ॥ ४


इसकी शान न जाने पावे,
चाहे जान भले ही जावे।
विश्व विजय हम कर दिखलायें,
तब होवे प्रण पूर्ण हमारा ।
झण्डा ऊंचा रहे हमारा ॥ ५
विजयी विश्व निरहर प्यारा ।