यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
(१५ )
उत्तर-आरोही तथा अवरोही से ही राग की जाति पहचानी जाती है।
प्रश्न-राग में वादी स्वर का महत्त्व क्या है ?
उत्तर-राग में जो स्वर अन्य स्वरों से अधिक लगे उसे वादी
- स्वर कहते हैं । वादी स्वर राग का राजा स्वर माना जाता है।
प्रश्न-राग में संवादी स्वर का क्या महत्त्व है।
उत्तर-राग में संवादी स्वर वादी स्वर की सहायता करता है।
- इसलिए यह स्वर राग का मंत्री स्वर माना गया है।
प्रश्न-गीत में कितने भाग होते हैं ?
उत्तर-गीत में स्थाई और अन्तरा ऐसे दो भाग होते हैं।
प्रश्न-स्थाई किसको कहते हैं ?
उत्तर-गीत के पहले भाग को स्थाई कहते हैं।
प्रश्न-अन्तरा किसको कहते हैं ?
उत्तर-गीत के दूसरे भाग को अन्तरा कहते हैं ।