यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
(१४ )
प्रश्न-रागों की मुख्य जातियाँ और नाम बताओ।
उत्तर-रागों की मुख्य जातियाँ तीन हैं-
(१) सम्पूर्ण (२) षाडव (३) औडव ।
प्रश्न-रागों की उपजातियों के नाम और संख्या बताओ ।
उत्तर-रागों की उपजातियाँ छः हैं जैसे-
- (१) सम्पूर्ण षाडव (२) सम्पूर्ण औडव
- (३) षाडव सम्पूर्ण (४) षाडव औडव
- (५) औडव सम्पूर्ण (६) औडव षाडव ।
- (१) सम्पूर्ण षाडव (२) सम्पूर्ण औडव
प्रश्न-सम्पूर्ण जाति के रागों की स्वर संख्या बताओ ।
उत्तर-सम्पूर्ण जाति के रागों में सात स्वर लगते हैं
प्रश्न-षाडव जाति के रागों की स्वर संख्या बताओ।
उत्तर-षाडव जाति के रागों में छः स्वर लगते हैं ।
प्रश्न-औडव जाति के रागों की स्वर संख्या बताओ ।
उत्तर-औडव जाति के रागों में पाँच स्वर लगते हैं।
प्रश्न-आरोही किसको कहते हैं ?
उत्तर-स्वरों के चढ़ाव को आरोही कहते हैं ।
प्रश्न-अवरोही किसको कहते हैं ?
उत्तर-स्वरों के उतराव को अवरोही कहते हैं।
प्रश्न-रागों में आरोही और अवरोही का होना क्यों आवश्यक है ?