सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:संगीत-परिचय भाग २.djvu/६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
संगीत परिचय

— o —
पाठ पहला

संगीत

प्रश्न-संगीत किसको कहते हैं ?

उत्तर-गाना, बजाना और नाचना इन तीनों कलाओं के मेल को संगीत कहते हैं।

प्रश्न-संगीत की उत्पत्ति कैसे हुई ?

उत्तर-संगीत की उत्पत्ति नाद से हुई।

प्रश्न-नाद किसको कहते हैं ?

उत्तर-वह ध्वनि जो कानों को सुनाई दे उसे नाद कहते हैं ।

प्रश्न-नाद कितने प्रकार के होते हैं। उनके नाम बताओ।

उत्तर-नाद दो प्रकार के होते हैं-आहत और अनाहत ।

प्रश्न-संगीत की उत्पत्ति किस नाद से हुई है ?

उत्तर-संगीत की उत्पत्ति आहत नाद से हुई है।