पृष्ठ:संगीत-परिचय भाग २.djvu/७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
स्वर


प्रश्न-स्वर किसको कहते हैं ?
उत्तर--वह ध्वनि जो कानों को मधुर लगे उसे स्वर कहते हैं।
प्रश्न-स्वरों की उत्पत्ति कैसे हुई ?
उत्तर-नाद से श्रुति और श्रुति से स्वरों की उत्पत्ति हुई ।
प्रश्न-श्रुति किसे कहते हैं ?
उत्तर-बहुत छोटी-छोटी आवाजें जिनके बीच का फासला कम हो उन्हें श्रुति कहते हैं।
प्रश्न-मूल स्वरों की संख्या और पूरे नाम बताओ।
उत्तर-मूल स्वर सात हैं और उनके नाम ये हैं।
१-पड़ज २-ऋषभ ३-गन्धार ४-मध्यम ५-पंचम
६-धैवत ७-निषाद ।
प्रश्न-मूल स्वरों के आधे नाम बताओ।
उत्तर-मूल स्वरों के आधे नाम ये हैं--

स रे ग म प ध नी

प्रश्न-शुद्ध स्वर किसको कहते हैं और कितने हैं।
उत्तर-जिन स्वरों की ध्वनि साधारण रूप से चढ़े और
उतरे उन स्वरों को शुद्ध स्वर कहते हैं । शुद्ध स्वर सात हैं:-

स रे ग म प ध नी