पृष्ठ:साम्राज्यवाद, पूंजीवाद की चरम अवस्था.djvu/२६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

१२,००० कम्पनियां हिस्सा ले रही थीं।*[१] पर यह आम तौर पर मान लिया गया है कि ये संख्याएं बहुत कम हैं। १९०७ में जर्मनी के उद्योगों के जिन आंकड़ों को हमने ऊपर उद्धृत किया है, उनसे यह साफ़ है कि ये १२,००० बहुत बड़े-बड़े कारखाने भी निश्चित रूप से पूरे देश में खर्च होनेवाली भाप और बिजली की ताक़त के आधे से भी ज्यादा हिस्से का इस्तेमाल करते हैं। संयुक्त राज्य अमरीका में ट्रस्टों की संख्या १९०० में १८५ और १९०७ में २५० थी। अमरीकी आंकड़ों में तमाम औद्योगिक कारखानों को उनके स्वामित्व के अनुसार व्यक्तिगत , प्राइवेट फर्मों या कार्पोरेशनों की तीन श्रेणियों में बांटा गया है। १९०४ में कार्पोरेशनों की संख्या कुल कम्पनियों की २३.६ फ़ीसदी, और १९०९ में २५.६ फ़ीसदी (अर्थात् देश के कुल कारखानों की कुल संख्या के चौथाई से भी अधिक ) थी। १९०४ में उनमें काम करनेवाले मजदूरों की संख्या कुल मजदूरों की ७०.६ फ़ीसदी और १९०९ में ७५.६ फ़ीसदी (अर्थात् तीन-चौथाई से भी अधिक) थी। उनकी पैदावार १९०४ और १९०९ में क्रमशः १०, ९०,००,००, ००० डालर, अर्थात् कुल पैदावार की ७३.७ फ़ीसदी , और १६,३०,००,००,००० डालर अर्थात् कुल पैदावार की ७९.० फ़ीसदी थी।

अक्सर कार्टेल और ट्रस्ट उद्योग की किसी शाखा की कुल पैदावार का दस में से सात या आठ से भी अधिक हिस्सा अपने हाथों में कर लेते हैं। १८९३ में जब राइन-वेस्टफ़ालियन कोयला सिंडीकेट


  1. * Dr. Riessei, «Die deutschen Grossbanken und ihre Konzentration im Zusammenhange mit der Entwicklung der Gesamtwirtschaft in Deutsch- Landa (जर्मनी के बड़े-बड़े बैंक और जर्मनी में आम अर्थतंत्र के विकास के संबंध में उनका संकेंद्रण- अनु.), 4. Aufl., 1912, S. 149; Robert Lief- mann, «Kartelle und Trusts und die Weiterbildung der volkswirtschaftlichen Organisations (काल तथा ट्रस्ट और आर्थिक संगठनों का और अधिक विकास - अनु०), 2. Aufl., 1910, S. 25.

२६