जमा की गयी कुल रक़म का प्रतिशत अनुपात
बर्लिन के ९ बड़े बैंकों में | एक करोड़ मार्क से ज्यादा की पूंजी वाले दूसरे ४८ बैंकों में | दस लाख से लेकर एक करोड़ मार्क तक की पूंजी वाले ११५ बैंकों में | (दस लाख से कम मार्क की पूंजीवाले) छोटे बैंकों में | |
---|---|---|---|---|
१९०७-०८ | ४७ | ३२.५ | १६.५ | ४ |
१९१२-१३ | ४९ | ३६ | १२ | ३ |
बड़े बैंक छोटे बैंकों को कारोबार से बाहर निकाले दे रहे हैं, इन बड़े बैंकों में से केवल नौ ही के हाथ में कुल जमा की गयी रक़म का लगभग आधा भाग केंद्रित है। परन्तु हमने तफ़सील की बहुत-सी महत्वपूर्ण बातों को छोड़ दिया है, उदाहरण के लिए यह बात कि कई छोटे-छोटे बैंक एक तरह से बड़े बैंकों की शाखा बनकर रह गये हैं, आदि। इसका उल्लेख हम आगे चलकर करेंगे।
शुल्ज़े-गवर्नित्ज़ ने १९१३ के अंत में यह अनुमान लगाया था कि कुल मिलाकर जो लगभग १०,००,००,००,००० मार्क की रक़म बैंकों में जमा की गयी थी उसमें से ५,१०,००,००,००० मार्क बर्लिन के नौ बड़े बैंकों में जमा किये गये थे। केवल बैंकों में जमा की गयी रक़म को ही नहीं बल्कि बैंकों की कुल पूंजी को ध्यान में रखते हुए इस लेखक ने लिखा था: "१९०९ के अंत में बर्लिन के नौ बड़े बैंकों का, उनसे सम्बद्ध बैंकों सहित, ११,३०,००,००,००० मार्क पर, अर्थात् जर्मनी के बैंकों की कुल पूंजी के ८३ प्रतिशत भाग पर क़ब्ज़ा था। प्रशिया के राज्यीय रेलवे-प्रशासन के बराबर दर्जे पर "जर्मन बैंक" («Deutsche Banks»), अपने सम्बद्ध बैंकों सहित, जिसके क़ब्ज़े में लगभग ३,००,००,००,०००
३९