सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:साम्राज्यवाद, पूंजीवाद की चरम अवस्था.djvu/४९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

में जमा की गयी रक़म में तुलनात्मक वृद्धि की छानबीन करने के लिए नियुक्त किये गये एक अमरीकी कमीशन द्वारा एकत्रित आंकड़े इस प्रकार हैं:[]

जमा की गयी रक़म (अरब मार्कों में)
इंगलैंड फ़्रांस जर्मनी
बैंक बचत-बैंक बैंक बचत-बैंक बैंक ऋण सोसाइटियां बचत-बैंक
१८८० ८.४ १.६ ? ०.९ ०.५ ०.४ २.६
१८८८ १२.४ २.० १.५ २.१ १.१ ०.४ ४.५
१९०८ २३.२ ४.२ ३.७ ४.२ ७.१ २.२ १३.९

चूंकि बचत-बैंक जमा की गयी रक़म पर ४ प्रतिशत और ४.२५ प्रतिशत ब्याज देते हैं, हुंडियों और गिरवी आदि का काम करना पड़ता है। बैंकों तथा बचत-बैंकों का अंतर "धीरे-धीरे मिटता जाता है"। उदाहरण के लिए, बोहुम तथा एर्फ़र्ट के चैम्बर आफ़ कामर्स यह मांग करते हैं कि बचत-बैंकों के "शुद्धतः" बैंकों के कारोबार वाले कामों, जैसे हुंडियां भुनाने पर, हाथ डालने पर "रोक लगा दी जाये", वे मांग करते हैं कि डाकखानों के "बैंक के कारोबार" वाले कामों को सीमित कर दिया जाये।[] बड़े-बड़े बैंकपतियों को शायद इस बात का

 

4-1838
४९
  1. National Monetary Commission के आंकड़े , «Die Bank» में उद्धृत, १९१०, १, पृष्ठ १२००।
  2. उपरोक्त पुस्तक, १९१३, पृष्ठ ८११, १०२२; १९१४, पृष्ठ ७१३।