सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:साहित्यालाप.djvu/२०२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१९७
उर्दू और आज़ाद


हिन्दी से बहुत बढ़ी चढ़ी अवस्था में हैं । उन की प्रणाली न स्वीकार कर के देहली और लख़नऊ की महा अनस्थिर, व्या- करण-विरुद्ध और अस्वाभाविक भाषा की नक़ल कर के “जहाज बेनाख़ुदा" बन कर प्रमाद महासागर में जान बूझ कर डूबना है।

[अप्रेल १९०६

_________