पृष्ठ:स्टालिन.djvu/१००

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

निन्यानवे ] [*** बाद में जब प्रथम क्रांतिकारी शासन को स्थापना हुई वो वह उसके एक सदस्य के रूप में भी वहाँ ही रहता रहा। यदि वह चाहता तो अपने निवास के लिये सेंट पीटर्स बगेका कोई सुन्दर भवन चुन सकता था अथवा यदि वह कमलिन में रहना चाहता तो भी उसमें कोई बाधक न होता। अन्त में कुछ समय पश्चात् वास्तविक स्थिति का पता लगा। उस समय यह भेद खुला कि रूस का भावी डिक्टेटर किसलिये उस कमरे में रह कर प्रसन्न था। क्रांति के सफल अन्त पर स्टालिन की आयु ३८ वर्ष की हो गई थी। वह अलि. लियो की पुत्री को साथ लेकर रजिस्ट्रार के कार्यालय में पहुंचा। वहां कुमारी अलिलोवना के साथ उसका विवाह सोवियट की सरल पद्धति द्वारा हो गया। उस समय उसकी पत्नी की आयु १८ वर्ष थी। किन्तु श्रीमती स्टालिन अब भी सर्व साधारण से अप्रगट ही रहीं। वह कभी२ केवल विशेप त्योहारों पर ही स्टालिन के साथ दिखनाई देती थी। उस समय लोग आश्चये के साथ पूछते थे कि वह कौन है ? जहां तक दोनों के व्यक्ति- गत जीवन का सम्बन्ध है, उस समय के समाचारां से कोई परिचित नहीं। किन्तु बाह्य दशाओं से इतना ज्ञान हो सका है कि यह विवाह प्रत्यक दृष्ट से हर्षोत्साह-उत्पादक प्रमाणित हुआ। इस विवाह के तीन वर्ष पश्चात् स्टालिन को एक पत्र- रत्न की प्राप्ति हुई, जिसकी आयु इस समय १६ वर्षे है। अब वह और उसकी छोटी बहिन सोवियट लाना, जिसकी आयु अब १४ वर्ष है अपने पिता के पास ही रहते हैं। श्रीमती स्टालिन के विषय में विशेषतः उस समय सुनने में आया, जब यह अफवाह प्रसिद्ध हुई कि वह भी श्रीमती मोनोटोव की भान्ति कलाकार-जीवन में कुछ भाग लेना चाहती