सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:स्टालिन.djvu/९६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

S स्टालिन का पारिवारिक जीवन रूस का वर्तमान डिक्टेटर स्टालिन मास्को के रूसी राजमहल कमलिन के उस भाग में रहता है, जिस में चार के शासन काल में क्रेमलिन के नौकर रहा करते थे। पहली मन्जिन पर तीन कमरे बने हैं, जिनकी खिड़कियां पर सफ़ेद पर्दै छुटे रहते हैं। स्टालिन के इस मकान को मुख्य ड्योढ़ी में इस प्रकार का सादा सामान रक्खा हुआ है, जैसा किसी द्वितीय श्रेणि के होटल में पाया जाता है। एक अर्धगोलाकार कमरा भोजन करने के लिये निश्चित है, जिसमें नौकरानी खाद्य-पदार्थ लाकर मेज पर रख देती है। किन्तु वह खाद्य-पदार्थ पास के एक होटल से तयार हो कर आते हैं। एक गगनचुम्बी महल के अन्दर रहने वाले बेताज के बाहशाह का इतना सरल जीवन निस्सन्देह प्रत्येक दर्शक को पाश्चर्यचकित कर देता है। पश्चिमी योरुप में कोई साधारण अधिकारी भी ऐसी जीवन-चर्या और ऐसे साधारण भोजन के लिये नपत न होगा। स्टालिन का बेटा वासिलो खाने के कमरे में रक्खे हुए एक पलंग पर सो जाता है। उसकी बेटी सुइड नाना इसी कमरे के पास एक कोठरी में सोती है। मध्यान्ह के भोजन के पश्चात रूसी डिक्टेटर समाचार-पत्र हाथ में लेकर खिड़की