यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क ३]
[दृश्य १
हड़ताल
घंटी बजाती है। फ्रॉस्ट उस दरवाज़े से आता है जो बड़े कमरे में खुलता है।]
फ्रॉस्ट
हाज़िर हूँ।
एनिड
देखो फ्रॉस्ट, मज़दूर आज आयें तो उन्हें यहाँ लाना। हाल में बड़ी ठंडक है।
फ्रॉस्ट
मुरग़ीख़ाने में न ले जाऊँ, हुज़ूर।
एनिड
नहीं। मैं उन का अनादर नहीं करना चाहती। ज़रा सी बात में बुरा मान जाते हैं।
फ्रॉस्ट
जी हाँ, हुज़ूर।
[रुक कर]
मिस्टर ऐंथ्वनी ने आज दिन भर कुछ नहीं खाया।
२००