यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क १]
[दृश्य १
हड़ताल
की सहायता से मुँह मोड़ना चाहता है और वैसा कर भी रहा है, तो फिर उसने क्यों इन आदमियों को हड़ताल करने ही दिया?
एडगार
ऐसे एक दर्जन अवसर आ चुके।
वाइल्डर
लेकिन मैं इसे कभी समझ नहीं सका। यह मेरी समझ से बाहर है। वे कहते हैं कि इंजिनियरों और भट्ठी वालों की माँग बहुत ज़्यादा है––बात ठीक है, लेकिन यह इस बात के लिए काफ़ी नहीं है कि यूनियन उनकी सहायता से मुँह मोड़ ले। इसका क्या मतलब है?
अन्डरवुड
हार्पर और टाइनवेल के कारखानों में हड़ताल होने का डर।
१५