यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अंड्क ३]
[दृश्य १
हड़ताल
राउस
सिम हार्निस के पास हमारा जवाब है। वह आप से बतलायेंगे। हम उनकी राह देख रहे हैं। वह हमारी तरफ़ से जवाब देंगे।
बैंकलिन
यही बात है, टॉमस?
टॉमस
[रुखाई से]
जी हाँ! रॉबर्ट न आयेंगे। उनकी बीवी मर गई है।
स्केटिलवरी
हाँ हाँ, हम सुन चुके। गरीब औरत!
फ्रॉस्ट
[बड़े कमरे से आकर]
मिस्टर हानिस आए हैं।
[हानिस के आने पर वह चला जाता है]
२५१