यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क १]
[दृश्य १
हड़ताल
वाइल्डर
आज क्या होने वाला है?
ऐंथ्वनी
[वाइल्डर की ओर देखकर दृढ़ता से मुसकुराता है।]
हाँ हाँ कहो रॉबर्ट, जो कुछ जी में आवे कहो।
रॉबर्ट
[ज़रा ठहर कर]
अब मुझे कुछ नहीं कहना है।
ऐंथ्वनी
यह बैठक पाँच बजे तक के लिए स्थगित है।
वेंकलिन
[अन्डरवुड से धीमी आवाज़ में]
इस तरह तो हम कुछ भी न तै कर सकेंगे।
६५