यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क १]
[दृश्य १
हड़ताल
ऐंथ्वनी
तुम ने कभी सोचा है कि जिन लोगों पर तुम्हें इतनी दया आ रही है, उनके और हमारे बीच में कौन सी दीवार खड़ी है?
एनिड
[उदासीनता से]
मैंने आपका मतलब नहीं समझा, दादा।
ऐंथ्वनी
अगर वह लोग जिन्हें ईश्वर ने आँखें दी हैं परिस्थिति को न देखें और अपने हक़ के लिए खड़े होने का साहस न करें तो थोड़े ही दिनों में तुम्हारी और तुम्हारे बाल बच्चों की दशा इन्हीं आदमियों जैसी हो जायगी।
एनिड
मज़दूरों की जो दशा है उसे आप नहीं जानते।
७४