यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क १]
[दृश्य १
हड़ताल
टेंच
जी नहीं।
[बहुत डरकर]
मुझे मालूम है कि कंपनी की आप को बड़ी चिन्ता है।
ऐंथ्वनी
हाँ है। मैंने ही इसे खोला था।
टेंच
जी हाँ। अगर हड़ताल जारी रही तो बहुत बुरा होगा। मैं समझता हूँ कि डाइरेक्टरों की समझ में अब यह बात आने लगी है।
ऐंथ्वनी
[व्यंग से]
सच? मैं जानता हूँ कि इस विषय में आप के विचार बड़े कट्टर हैं और कठिनाइयों का सामना करना आपकी आदत
८१