यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क २]
[दृश्य १
हड़ताल
[उनकी ओर बारी-बारी से देखती है]
क्यों एनी रॉबर्ट, उस वक्त तुम्हारी क्या उम्र थी?
मिसेज़ रॉबर्ट
सात साल।
मिसेज़ राउस
बस सात साल! तब तो तुम बिलकुल बच्ची थीं।
मिसेज़ यो
[घमंड से]
मेरी उम्र दस साल की थी। मुझे याद है।
मिसेज़ राउस
[शान्त भाव से]
तब कम्पनी को खुले हुए तीन साल भी न हुए थे दादा तेज़ाब घर में काम करते थे। वहीं उन की टाँग सड़ गई थी। मैं उनसे कहती थी, दादा, तुम्हारी टाँग सड़ गई है; वह कहते थे सड़े या गले, मैं खाट पर नहीं पड़ सकता। और दो दिन के बाद उन्होंने खाट पकड़ ली और फिर न
८९