पृष्ठ:हमारी पुत्रियाँ कैसी हों.djvu/१४६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१३५ आवश्यकता नहीं । क्योंकि इन कपड़ों को मलने से वे खराब हो जाते हैं । जब वे बड़ी देर तक भीगते रहेंगे तब अपना मैल श्राप हो छोड देंगे । जब मैल पानी में उतर पाए तब कपड़ों को पानी से निकाल कर नमक के पानी में डाल दो और हल्के हाथ से निचोड़ो। उन पर कभी साबुन न घिसो । सर्ज धोने के लिए और भी सावधानी की जरुरत है । इसके लिए ठण्डे पानी में साबुन का फेन निकालना चाहिए और उसमें सज को बहुत थोड़ी देर भिगो कर फिर उसे तुरन्त गरम पानी में डाल देना चाहिए । इसके बाद उसे निचोड़ कर छाया में सुखाना चाहिए। कपड़ों से धब्बे साफ करने के उपाय १-कपड़े पर से लोहे के धब्बे साफ करने के लिए नींबू के रस में नमक मिला कर मलना चाहिये । चाय और कहवे के दाग सुहागे के पानी से दूर हो जाते हैं। २-गरम सिरके से सफेदी अथवा चूने के धब्बे दूर किये जा सकते । ३-यदि मलमल तथा बारीक कपड़ों पर घास के धब्बे लग जावें तो उनको वेकिंग पाउडर से अच्छी तरह से रगड़ डालो, गरम पानी से धोने पर ठीक हो जायगा । ४-यदि कपड़ों पर वारनिश लग जाय तो क मानिया और तार पीन से खूब साफ हो सकता ५-कपड़ों से फलों के धब्बे नींबू के रस और गर्म पानी से धोने से दूर हो सकते हैं। ६-दरी एवम् चटाई श्रादि पर पड़े हुए स्याही के धब्बे नमक मसलने पर दूर हो सकते हैं । -यदि ऊनी कपड़े पर तेल गिर जाय तो वह दही से बिल्कुल साफ हो सकता है।